ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 28 नवम्बर 2024 को इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में उन्ही विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी जिन्होंने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था | इस प्रतियोगिता में राज्य भर के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागी शामिल हुए, जिसका आयोजन कला को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। जिनको विद्यालय प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ द्वारा विद्यालय में सम्मानित किया गया |
बिरला शिशु विहार, पिलानी कला वर्ग की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती रोसी सांगरा ने बताया की प्रतियोगिता में विद्यालय की और से दो विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से कक्षा -7 की अंशिका ने प्रतियोगिता में रचनात्मकता और कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल कर 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना नाम दर्ज किया साथ ही अंशिका को 30,000 रुपये के नगद पुरष्कार और प्रमाण पत्र से नवाजा गया एवं कक्षा -10 की यशिका को प्रतियोगिता में सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया |
प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ ने कहा की आशिका की उपलब्धि बिरला शिशु विहार में कला और रचनात्मकता पर दिए जाने वाले ज़ोर को दर्शाती है। समर्पित संकाय शिक्षकों के मार्गदर्शन में, आशिका ने अपने कौशल को निखारा और अपनी कलाकृति के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित हुई।
उसकी सफलता स्कूल समुदाय के साथी छात्रों और महत्वाकांक्षी कलाकारों के लिए प्रेरणा का काम करेगी | प्रतियोगिता ने न केवल अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि शिक्षा में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया।
प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ ने दोनों विद्यार्थिओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए और अंशिका को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर बधाई दी साथ ही शिक्षक प्रभारी श्रीमती रोसी सांगरा व श्रीमती किरण सोनी का हार्दिक आभार व्यक्त किया |