हायर एजुकेशन विभाग द्वारा चलाये जा रहे ई-कर्मा प्रोग्राम के कौशल विकास के ट्रेनर्स से किये विचार साँझे
पंचकुला - हरियाणा सरकार के हायर ऐज्यूकेशन डिपार्टमेंट की ओर युवाओं में कौशल विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी ई-कर्मा मुहिम के तहत सेक्टर 1 स्थित गर्वमेंट पोस्ट ग्रेजूऐट कालेज में यूएसए और आस्ट्रेलिया से आये प्रतिनिधियों ने कालेज परिसर का दौरा किया। इस मुहिम से जुड़े प्रतिनिधिमंडल ने बैच में स्किल्स ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स से विचार साझे किये और इस प्रोग्राम को ओर प्रभावी बनाने के लिये सुझाव आमंत्रित किये। प्रतिनिधिमंडल बैच के स्टूडेंट्स से खासा प्रभावित दिखा और उन्होंनें उम्मीद जताई की वे निकट भविष्य में इंटरनैश्नल प्लेटफार्म में प्रदेश की अमिट छाप छोडेंगें।
ई-कर्मा की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं में निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें न केवल सशक्त बनाया जाए बल्कि उनमें स्वरोजगारिकता के अवसर भी प्रदान कराये जायें। इस प्रोग्राम के तहत प्रदेश के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा हैं। सरकार द्वारा यह प्रोग्राम पंचकुला, हिसार, फरीदाबाद और गुरुग्राम के पांच सरकारी कॉलेजों में चलाया जा रहा है जिसमें अब तक पांच हजार से भी अधिक युवा ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं। और विभिन्न रोजगार और स्वरोजगार के चलते मात्र छह माह में अपने लिये तीन करोड़ रुपये तक की आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन चुके हैं।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल यशपाल सिंह, कालेज के सहायक प्रोफेसर पूजा, डा रोहतास गोदारा, विभाग के स्टाफ सहित दीप्ति गुप्ता और गगन भार्गव व अन्य अधिकारी शामिल हुये।