Hindi English Sunday, 24 September 2023
BREAKING
साइबर क्राइम बड़ी चुनौती, निपटने के लिए जागरूकता जरूरी:बंसल चंडीगढ़ को बनाएंगे देश का पहला कार्बन फ्री सिटी:धर्मपाल शहरी विकास के लिए सतत और हरित प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण इमारतों में अग्नि सुरक्षा एवं सुरक्षा उपाय महत्वपूर्ण राजधानी चंडीगढ़ के औद्योगिक प्लान में शामिल हों सभी विभाग आर्किटेक्चर से ही चंडीगढ़ है सिटिब्यूटीफुल:अनूप गुप्ता काउंसलर आपके द्वार: अफसरों को साथ लेकर सेक्टर 15 के नर्सिंग क्वार्टर पहुंचे सौरभ जोशी बढ़ते शहरीकरण में जरूरी है लोगों को किफायती व सुरक्षित आवास मिले: पुरोहित प्रियंका ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बोलीं- हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र प्रदेश में कल से करवट बदलेगा मौसम; विभाग का पूर्वानुमान, विदाई से पहले भिगो सकता है मानसून

हरियाणा

More News

एमएसएमई के लिए ट्रेड फेयर व एक्जीबीशन ई-मार्किट प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है - दुष्यंत

Updated on Tuesday, June 30, 2020 06:47 AM IST

चंडीगढ़ - हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा कुटीर, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों की बदली गई परिभाषा के मद्देनजर हरियाणा में भी इस क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से एमएमएमई निदेशालय गठित करने का निर्णय लिया गया है ताकि एक ही छत के नीचे एमएसएमई उद्यमियों को सभी प्रकार के विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने व उद्यम स्थापित करने के लिए अन्य प्रक्रियाओं की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।

उप-मुख्यमंत्री जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने इस सम्बन्ध में आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में इन उद्योगों में आर्थिक लेन-देन तो बढ़ेगा ही और साथ ही देश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में बड़े उद्योगों की तरह इनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई एमएसएमई की नई परिभाषा में विनिर्माण व सेवा क्षेत्र में प्लांट एवं मशीनरी या उपकरण को निवेश के स्थान पर संशोधित वर्गीकरण में निवेश एवं वार्षिक कारोबार किया गया है तथा इसमें निवेश व वार्षिक कारोबार की सीमा को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले सूक्ष्म उद्योग के अंंतगर्त विनिर्माण क्षेत्र में निवेश की सीमा 25 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र में यह 10 लाख रुपये थी, जिसे संयुक्त रूप से बनाई गई नई श्रेणी में बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये तथा वार्षिक कारोबार 5 करोड़ रुपये तक किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार लघु उद्योग के अंंतगर्त विनिर्माण क्षेत्र में निवेश की सीमा जो पहले 5 करोड़ रुपये तथा सेवा क्षेत्र में 2 करोड़ रुपये थी, जिसे संयुक्त रूप से बनाई गई नई श्रेणी में बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये तथा वार्षिक कारोबार के लिए 50 करोड़ रुपये तक किया गया है, जबकि मध्यम उद्योग में निवेश की सीमा को बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये तथा वार्षिक कारोबार के लिए इसे बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये किया गया है, जो पहले इस क्षेत्र के विनिर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये व सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ रुपये थी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र तथा विनिर्माण क्षेत्र के साथ-साथ सेवा क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद दर में महत्वपूर्ण योगदान है तथा हरियाणा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, विशेषकर गुरुग्राम में सेवा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विस्तार हुआ है। केन्द्र सरकार द्वारा सेवा क्षेत्र को एमएमएमई में शामिल करने की घोषणा से प्रदेश के राजस्व में भी निश्चित रूप से वृद्धि होगी।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में भी अगस्त माह तक नई उद्यम प्रोत्साहन नीति-2020 को तैयार किया जा रहा है, जिसमें एमएसएमई पर मुख्य रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।

उन्होंने युवाओं का आह्वान भी किया है कि वे उद्यमशील बनने की ओर भी अग्रसर हों क्योंकि केन्द्र सरकार ने कुटीर, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों की परिभाषा को बदलकर इनके पूंजी निवेश व वार्षिक कारोबार का दायरा भी बढ़ाया है।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित किये गए आर्थिक पैकेज का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के बाद औद्योगिक एवं अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों को अपनी पहले जैसी सामान्य स्थिति की ओर लाना है, जो राज्य सरकार की भी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का प्रयास रहेगा कि केन्द्र सरकार की तरफ से दिए जाने वाले आर्थिक पैकेज में से प्रदेश को अधिक से अधिक राशि मिले ताकि इस पैकेज से एमएसएमई उद्योगों को एक लिवरेज मिले।

उन्होंने बताया कि एमएसएमई के लिए ट्रेड फेयर व एक्जीबीशन के लिए ‘ई-मार्किट’ प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि इस प्लेटफार्म से उद्यमियों का डाटा उपलब्ध्य हो सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इससे पहले भी एमएसएमई उद्यमियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। एमएसएमई उद्यमियों की बैंकों से सम्बंधित मुद्दों के समाधान के लिए वित्त विभाग ने अलग से एक प्रकोष्ठ का गठन किया है।

Have something to say? Post your comment
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के तहत 13 से 15 मई तक सिरसा में चतुर्थ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

: मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के तहत 13 से 15 मई तक सिरसा में चतुर्थ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी व हाई पावर वर्क्स कमेटी की बैठक

: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी व हाई पावर वर्क्स कमेटी की बैठक

दुष्यंत चौटाला प्रदेश के तीन जिलों रोहतक, सोनीपत और पानीपत के दौरे पर

: दुष्यंत चौटाला प्रदेश के तीन जिलों रोहतक, सोनीपत और पानीपत के दौरे पर

हरियाणा रेडक्रॉस न केवल हरियाणा प्रदेश अपितु अन्य राज्यों में भी जरूरतमंद लोगों की कर रही है मदद - दत्तात्रेय

: हरियाणा रेडक्रॉस न केवल हरियाणा प्रदेश अपितु अन्य राज्यों में भी जरूरतमंद लोगों की कर रही है मदद - दत्तात्रेय

खंड विकास अधिकारी ‘जीपीडीपी’ बना कर जल्द अपलोड करवाएं - मुख्यमंत्री

: खंड विकास अधिकारी ‘जीपीडीपी’ बना कर जल्द अपलोड करवाएं - मुख्यमंत्री

एक एकड़ से अधिक जमीन का प्रस्ताव देने वाली ग्राम पंचायत में सरकार बनवाएगी कम्युनिटी सेंटर - दुष्यंत चौटाला

: एक एकड़ से अधिक जमीन का प्रस्ताव देने वाली ग्राम पंचायत में सरकार बनवाएगी कम्युनिटी सेंटर - दुष्यंत चौटाला

अमर शहीद शूरवीरों के सपनों को साकार करने लिए प्रत्येक प्रदेशवासी को देना होगा अपना योगदान-राज्यपाल

: अमर शहीद शूरवीरों के सपनों को साकार करने लिए प्रत्येक प्रदेशवासी को देना होगा अपना योगदान-राज्यपाल

मुख्यमंत्री ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बिढ़ाईखेड़ा में 278 करोड़ की 18 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

: मुख्यमंत्री ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव बिढ़ाईखेड़ा में 278 करोड़ की 18 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पंचकूला में रु-ब-रु का आयोजन

: हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पंचकूला में रु-ब-रु का आयोजन

हीराबेन मोदी एक नेक आत्मा और दयालु व्यक्तित्व की धनी थी - बंडारू दत्तात्रेय

: हीराबेन मोदी एक नेक आत्मा और दयालु व्यक्तित्व की धनी थी - बंडारू दत्तात्रेय

X