चंडीगढ़ । श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के चैत्र मास के चाले को लेकर चण्डीगढ़ में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा 22वीं विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो सेक्टर 29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर से आरम्भ हुई।
बाबा की ये 22 वीं शोभा यात्रा तत्पश्चात सेक्टर 29/30 लाइट प्वाइंट से होती हुई सेक्टर 30-बी में श्री शिव शक्ति मंदिर, श्री महाकाली मंदिर, सेक्टर 30 ए, 30/20 लाइट प्वाइंट, सेक्टर 20 मार्केट, लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं गुग्गा माड़ी मंदिर, 20 डी मार्केट, सेक्टर 20/ 21 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 21 मार्केट, 21/22 अरोमा लाइट प्वाइंट से सेक्टर 22 मार्केट, 22/23 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 23 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 23 मार्केट, 23/24 लाइट प्वाइंट से बत्रा चौक से सेक्टर 36/37 लाइट प्वाइंट से परशुराम भवन, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 मार्केट, सेक्टर 37 से छोटा चौक सेक्टर 37/38 से श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 38 सी से सेक्टर 38/40 लाइट प्वाइंट से श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 40 ए से 40/39 लाइट प्वाइंट से होते हुए श्री शिव मंदिर, सेक्टर 39-डी में संपन्न हुई जहां मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारियों व भक्तजनों ने यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में सेक्टर 29 स्थित श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रधान विनोद कुमार चड्ढा, जनरल सेक्रेटरी कमलेश चंद्र पलपटी, कैशियर तरसेम शर्मा एवं मंदिर की पूरी कमेटी तथा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल, चंडीगढ़ के प्रधान तरसेम शर्मा, महासचिव वासुदेव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।