पंजाब के ऊर्जा मंत्री ने किया पाईटैक्स का दौरा
किसान स्वेच्छा से सोलर पैनल लगाने को दें जमीन तो सरकार करेगी मदद
अमृतसर। पंजाब के ऊर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने उद्योगपतियों को आहवान किया है कि वह उद्योगों में बिजली आपूर्ति के लिए सोलर प्रणाली को अपनाएं इसके लिए सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
ईटीओ अमृतसर में चल रहे 18वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो के दौरान रविवार को पाईटैक्स का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उद्योगपतियों को सब्सिडी आधारित बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके इलेक्ट्रीसिटी डयूटी में भी उद्योगों को छूट दी जा रही है। अब सरकार उद्योगों के लिए ओपन एक्सेस पॉलिसी लेकर आई है। जिसके तहत उद्योगपति अपने उद्योंगों में या निकटवर्ती क्षेत्र में सोलर पैनल लगवा सकते हैं। अपने परिसर में पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन उद्यमियों के पास अतिरिक्त बिजली होगी वह सरकार को बिजली भी दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल व पेडा द्वारा मिलकर इस योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत किसानों की इच्छा से उनकी जमीन को लंबी अवधि के लिए अनुबंध करके लिया जाएगा और उस जमीन पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। पंजाब के कई जिलों में किसानों ने इस योजना में शामिल होकर उद्योगपतियों की मदद की है। पंजाब सरकार का प्रयास है कि पंजाब को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सरप्लस स्टेट बनाया जाए।
पाईटैक्स के आयोजन पर प्रबंधकों की सराहना करते हुए हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इस आयोजन से अमृतसर ही नहीं पूरे पंजाब के कारोबार को बढ़ावा मिला है। ईटीओ ने पाईटैक्स में लगाए गए मार्कफैड, पेडा, पंजाब पर्यटन विभाग समेत कई विभागों के स्टॉल का दौरा किया और कारोबारियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई के डिप्टी सैक्टरी नवीन सेठ तथा क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने कैबिनेट मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।