वित्त मंत्री ने पाईटैक्स का दौरा कर कारोबारियों का किया उत्साहवर्धन
राज्य के उद्योगों को दी तीन हजार करोड़ की बिजली सब्सिडी
पाईटैक्स में भाग लेने वाले कारोबारियों को किया सम्मानित
अमृतसर। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब सरकार प्रदेश के मैट्रो शहरों में जल्द ही एग्जीबिशन सेंटरों का निर्माण कार्य पूरा करेगी ताकि पंजाब के विभिन्न शहरों में पाईटैक्स जैसे कार्यक्रमों का आयोजन आसान हो सके।
हरपाल सिंह चीमा अमृतसर में चल रहे 18वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो के दौरान रविवार को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। चीमा ने पाईटैक्स में पंजाब सरकार द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करने के बाद कहा कि पंजाब अब रंगला पंजाब बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहा है। पाईटैक्स में महिला उद्यमियों, पड़ोसी राज्यों तथा पड़ोसी देशों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि कारोबारियों ने अब पंजाब को अपना पड़ाव बना लिया है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं और अब तक उद्योगों को तीन हजार करोड़ से अधिक की बिजली सब्सिडी दी जा चुकी है। पंजाब सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति लागू किए जाने के बाद पंजाब में उद्योगों को विशेष रियायतें दी जा रही हैं जिसके चलते पंजाब में निवेश कई गुणा बढ़ा है।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पधारे एनआरआई मामले मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट में यह माना गया है कि एमएसएमई के क्षेत्र में पंजाब देश का सबसे अग्रणी राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नई औद्योगिक नीति के माध्यम से राज्य में नए स्थापित होने वाले उद्योगों तथा पड़ोसी राज्यों से पंजाब में आने वाले उद्योगों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।
इस अवसर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा व कुलदीप सिंह धालीवाल ने संयुक्त रूप से बेस्ट डिस्पले इंडोर का अवार्ड मकीन तथा आउटडोर का अवार्ड नॉवल्टी हुंडई को दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के चेयर कर्ण गिल्होत्रा, उप सचिव नवीन सेठ,क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद, पंजाबी गायक सोनिया मान, स्थानीय संयोजक जयदीप सिंह के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।