Hindi English Thursday, 16 January 2025
BREAKING
ली कॉर्बुज़िए और आर्किटेक्ट एस.डी. शर्मा को समर्पित महीने भर चलने वाली एग्ज़ीबिशन का गवर्नमेंट म्यूज़ियम एंड आर्ट गैलरी में शुभारंभ सर्व समाज उत्थान एवं विकास समिति के 8 वें स्थापना वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न  पंजाब के उद्यमशीलता परिदृश्य को आकार दे रहे स्टार्टअप: अभिषेक गुप्ता, चेयरमैन, सीआईआई पंजाब जुबिलियंट हॉक्स क्रिकेट अकादमी ने तीसरे आरपी सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब जीता पंजाब के राज्यपाल ने 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी साइकिल रैली "भारत के वीर: एक शौर्य गाथा" को हरी झंडी दिखाई अमेच्योर गोल्फर्स सोसाइटी (एजीएम) ने अपने आगामी अत्याधुनिक गोल्फ रेंज के लिए सी.पी. कौशल को आर्किटेक्ट नियुक्त किया नेशनल लोक कल्याण पार्टी और भारत गठबंधन ने दिया राजनीतिक क्रांति का आह्वान Inner Wheel Club Chandigarh City Beautiful Celebrates Lohri with underprivileged women, children सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल ने अनोखे ढंग से मनाई लोहड़ी बी.के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन ने लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाया

हेल्थ

More News

फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की; उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया

Updated on Saturday, September 07, 2024 21:12 PM IST

भारत में दूसरी और हरियाणा में पहली एमआर लिनेक मशीन-

नई दिल्ली/गुरुग्राम, 06 सितंबर, 2024: फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने आज एक जबदर्स्त टैक्नोलॉजी इलेक्टा यूनिटी एमआर लिनेक को पेश किया है जिसमें मैगनेटिक इमेजिंग (एमआरआई) का मेल रेडिएशन थेरेपी से कराया गया है। इस इनोवेटिव टैक्नोलॉजी की बदौलत कैंसर के उपचार की उन्नत सुविधा उपलब्ध होंगी। यह उत्तर भारत में पहली, भारत में दूसरी तथा हरियाणा में पहली बार पेश एमआर लिनेक मशीन है। लॉन्च के अवसर पर आयोजित समारोह में, मुख्य अतिथि क्रिश्चियन कामिल, चार्ज डी’ अफेयर्स, स्वीडन दूतावास; सम्मानित अतिथि डॉ वीरेंद्र यादव, सीएमओ, गुरुग्राम; डॉ आशुतोष रघुवंशी, एमडी एवं सीईओ, फोर्टिस हेल्थकेयर; डॉ ए के आनंद, सीनियर डायरेक्टर एंड हेड, रेडिएशन ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट, फोर्टिस रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम तथा उनकी टीम समेत अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

1.5 टेस्ला एमआर लिनेक में हाइ-एनर्जी लीनियर एक्सलरेटर और एडवांस एमआरआई क्षमताओं का मेल कराया गया है। इस हाइब्रिड टैक्नोलॉजी की मदद से ट्यूमर को सटीक तरीके से लक्षित करने के साथ-साथ, इलाज के दौरान ट्यूमर के साइज़ और स्थान में बदलाव के चलते रियल टाइम एडजस्टमेंट में मदद मिलती है। नतीजतन, इससे ट्यूमर पर बेहतर तरीके से नियंत्रण हो पाता है और साथ ही, साइड इफेक्ट्स भी कम होते हैं।

मुख्य अतिथि क्रिश्चियन कामिल, चार्ज डी’ अफेयर्स, स्वीडन दूतावास ने इस मौके पर कहा, “स्वीडन की कंपनी इलेक्टा तथा भारत की अग्रणी हेल्थकेयर प्रदाता फोर्टिस हेल्थकेयर के बीच इस सहयोग का साक्षी बनना मेरे लिए सम्मान का विषय है। प्रिसिजन मैगनेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआई) का मेल एडवांस रेडिएशन थेरेपी से कराना न सिर्फ हमारी पार्टनरशिप के चलते बदलाव लाने की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है बल्कि हेल्थकेयर के मानकों को उन्नत बनाने की फोर्टिस गुरुग्राम की प्रतिबद्धता का भी सूचक है। स्वीडिश कंपनियां लंबे समय से हेल्थकेयर इनोवेशन के अग्रणी मोर्चे पर सक्रिय रही हैं, और यह पहल इस बात की गवाह है कि हम एडवांस मेडिकल उपचार के स्तर पर मौजूदा दूरियों को मिटाने के लिए एक जैसी सोच रखते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि हमारी लगातार जारी भागीदारी से आने वाले समय में और भी सफलताओं को साकार किया जा सकेगा और साथ ही सस्टेनेबल हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के क्षेत्र में नए मानक रचेगा जिससे दोनों देशों को तथा अन्य को लाभ मिलेगा।”

 

सम्मानित अतिथि डॉ वीरेंद्र यादव, सीएमओ, गुरुग्राम ने कहा, “कैंसर की जटिलता और जितने अलग-अलग ढंग से यह लोगों को प्रभावित करता है, उसे देखते हुए इस चुनौती से निपटने के लिए बहुपक्षीय रणनीति जरूरी होती है। भारत सरकार ने भी यह स्वीकार किया है कि उन्नत टैक्नोलॉजी, कौशल विकास तथा उपचार तक पहुंच से मरीजों के उपचार और उनकी केयर पर असर पड़ता है। हमारे देश में कैंसर मृत्यु का दूसरा सबसे प्रमुख कारण है, ऐसे में ये पहलू काफी महत्वपूर्ण हैं। एमआर लिनेक सिस्टम की पेशकश से प्रिसिजन रेडिएशन थेरेपी को उन्नत बनाने में मदद मिली है। इस अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी में उपचार के नए मानक रचने, परिणामों में सुधार लाने तथा देश में असंख्य मरीजों के लिए उम्मीद किरण बनने की क्षमता है।”

डॉ आशुतोष रघुवंशी, एमडी एवं सीईओ, फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा, “भारत के सामने कैंसर से लड़ने की एक बड़ी चुनौती खड़ी है। देश के अग्रणी हेल्थकेयर प्रदाता के नाते, फोर्टिस कैंसर मरीजों के लिए नई उपचार सुविधाओं के साथ-साथ देखभाल के सर्वोच्च मानकों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। एमआर लिनेक जैसी अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी में निवेश से भारत में और यहां विदेशों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए उपचार के परिणामों को अधिक सकारात्मक बनाने में मदद मिलेगी। यह लॉन्च इलाज में इनोवेशन तथा मरीजों की बेहतर देखभारत के लिए हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है। हमें पूरा भरोसा है कि इस उन्नत सुविधा से कैंसर मरीजों के लिए अधिक प्रगतिशील उपचार विकल्पों को उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।”

डॉ अनिल कुमार आनंद, सीनियर डायरेक्टर एंड हेड, रेडिएशन ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट, फोर्टिस रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने कहा, “करीब 57% कैंसर सॉफ्ट टिश्यू एनेटमी में होते हैं, जिन्हें पारंपरिक इमेजिंग विधियों से देख पाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी इस चुनौती से निपटकर, इलाज के दौरान, हाइ-रेज़ोल्यूशन एमआर इमेजिंग तथा रियल टाइम एडेप्टेशन उपलब्ध कराती है। इस उन्नत क्षमता के चलते, ट्यूमर रिस्पॉन्स के मुताबिक रेडिएशन थेरेपी को लक्षित और एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे उपचार से जुड़ी अनिश्चतताओं में कमी आती है। परिणामस्वरूप, एमआर लिनेक टैकनोलॉजी पारंपरिक रेडिएशन थेरेपी की तुलना में काफी लाभप्रद साबित होती है, और यह अधिक सटीक होने के साथ-साथ न्यूनतम साइड इफेक्ट्स, तथा बेहतर क्लीनिकल परिणाम देती है। इस इनोवेटिव टैक्नोलॉजी ने कई तरह के कैंसर रोगों के मामले में इलाज के विकल्पों में विस्तार किया है और यहां तक कि पारपंरिक तरीकों से जिनका उपचार करना कठिन है, उन मामलों में भी यह कारगर साबित होती है।”


फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में एमआर लिनेक का लॉन्च वास्तव में, कैंसर केयर में प्रगति को दर्शाता है और इससे मरीजों को अधिक सटीक तथा पर्सनलाइज़्ड इलाज की सुविधा मिलेगी।

Have something to say? Post your comment
थायराइड समस्या का समय पर निदान महत्वपूर्ण: डॉ. केपी सिंह

: थायराइड समस्या का समय पर निदान महत्वपूर्ण: डॉ. केपी सिंह

पारस हेल्थ पंचकूला ने किया कैंसर उपचार में ऐतिहासिक कदम: सफल टोटल बॉडी इरेडिएशन

: पारस हेल्थ पंचकूला ने किया कैंसर उपचार में ऐतिहासिक कदम: सफल टोटल बॉडी इरेडिएशन

पारस हेल्थ पंचकूला ने न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के लिए जीते दो- दो पुरस्कार

: पारस हेल्थ पंचकूला ने न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के लिए जीते दो- दो पुरस्कार

कॉनस्टिपेशन अवेरनेस माह - आंत को स्वस्थ रखने के लिए कब्ज से बचे

: कॉनस्टिपेशन अवेरनेस माह - आंत को स्वस्थ रखने के लिए कब्ज से बचे

पारस हेल्थ पंचकूला ने सफलतापूर्वक टीएवीआई प्रक्रिया की, वैश्विक कार्डियोलॉजी सम्मेलन में लाइव प्रसारण

: पारस हेल्थ पंचकूला ने सफलतापूर्वक टीएवीआई प्रक्रिया की, वैश्विक कार्डियोलॉजी सम्मेलन में लाइव प्रसारण

फोर्टिस ने पंचकूला में सीनियर सिटिजन के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

: फोर्टिस ने पंचकूला में सीनियर सिटिजन के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

कैंसर मरीजों के लिए ठंड का मौसम घातक, रखें खास ख्याल : डा. राजेश्वर सिंह

: कैंसर मरीजों के लिए ठंड का मौसम घातक, रखें खास ख्याल : डा. राजेश्वर सिंह

फोर्टिस मोहाली ने 81 वर्षीय मरीज पर सफलतापूर्वक ट्रांसकैथेटर माइट्रल वॉल्व रिप्लेसमेंट किया

: फोर्टिस मोहाली ने 81 वर्षीय मरीज पर सफलतापूर्वक ट्रांसकैथेटर माइट्रल वॉल्व रिप्लेसमेंट किया

चेन स्मोकिंग करने वाले 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हर साल फेफड़े के कैंसर की जांच करानी चाहिए:डॉ. दिगंबर बेहरा

: चेन स्मोकिंग करने वाले 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हर साल फेफड़े के कैंसर की जांच करानी चाहिए:डॉ. दिगंबर बेहरा

मोटापे से लड़ने में आयुर्वेद बेहद कारगर है: डॉ. शिल्पा जैन

: मोटापे से लड़ने में आयुर्वेद बेहद कारगर है: डॉ. शिल्पा जैन

X