पंचकूला, 5 जून- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में चले रहे प्राईवेट प्ले वे स्कूलों को एनसीपीसीआर की हिदायतों के अनुसार चलाया जाना चाहिए। एनसीपीसीआर डाॅट जीओवी डाॅट इन पर प्ले वे स्कूलों के लिए हिदायतें उपलब्ध करवाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में चल रहे प्राईवेट प्ले वे स्कूलों का एनसीपीसीआर की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य है। जिला के जिन प्राईवेट स्कूलों ने पंजीकरण नहीं करवाया है वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा महिला एवं बाल विकास को सक्षम अधिकारी प्राधिकृत किया गया है। इसके अलावा खण्ड परियोजना अधिकारी नजदीक व्हाईट हाउस पिंजौर, नजदीक पीएनबी बैंक मोरनी, नजदीक पुराना किला, रायपुररानी एवं अम्बाला रोड़ बरवाला के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर संबंधित ब्लाक में अपना प्रस्ताव जमा करवाया जा सकता है।