पंचकूला, 5 जून- हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन ने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है। ऐसे में हर मनुष्य पेड़-पौधों, जंगलों, नदियों, झीलों, भूमि, पहाड़ के महत्व को समझे और हमें एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके और हमें स्वच्छ हवा मिल सके।
प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला के खण्ड रायपुररानी के गांव फिरोजपुर के एमजी पेट्रो केम प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में आयोजित सेमीनार को सम्बोधित कर रहे थे। उहोंने कहा कि तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नही करना चाहिए। इसके लिए प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन का पूर्ण बंद करना चाहिए और अपने आसपास के क्षेत्र को हराभरा बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन का बहुत ही दुष्प्रभाव पड़ रहा है और हवा में जहरीली गैस को बढावा दे रहें है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग बंद करें और लोगों में भी इसके प्रति जागरूकता लाएं।
क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि हर साल पांच जून का दिन दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत किया जाता है। इस दौरान त्रिवेणी लगाकर कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और युवाओं को पर्यावरण संरक्षण करने की शपथ भी दिलवाई।
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंचकूला,, वैज्ञानिक डॉ रविंद्र कुमार, एमजी पेट्रो केम प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर तरुण शर्मा व एनवायरमेंट मैनेजर विकास राणा सहित कई कर्मचारियों ने पौधारोपण किया।