पंचकूला, 4 जून - सिविल हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में राष्ट्रीय बाल स्व़ास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डॉक्टर शिवानी की अध्यक्षता में क्लब फुट अवेयरनेस कैंप लगाया गया । इस कार्यक्रम के तहत बताया गया की जून का महीना हेल्दी स्टेप हेल्थी लाइफ क्लब फुट अवेयरनेस और मैनेजमेंट माह के तोर पर मनाया जायेगा और अस्पताल में प्रतिदिन क्लब फुट के मरीजो का ईलाज मुफ्त में किया जाता है ।
सिविल सर्जन ने बताया कि क्लब फुट या जन्म से टेढ़े पैर व नवजात बच्चो में पैरो की हडियो में पायी जानी वाली सबसे आम विकृति है, जिसके अंतर्गत एक या फिर दोनों पैर पूरी तरह से प्रभावित हो सकते है । इसके कारणों के बारे में पूरी तरह पता नहीं लग सका है, लेकिन अधिक संभवाना है कि यह एक जेनेटिक विकार है, लेकिन इससे यह जरूरी नहीं की परिवार में एक बच्चा पैरों के टेढ़ेपन से ग्रसित है तो जरूरी नहीं की दूसरा बच्चा भी इसी बीमारी से ग्रशित होगा ।
डा. मुक्ता ने बताया कि क्लब फुट का ईलाज पूरी तरह से संभव है। यदि समय से इलाज़ शुरु करवाया जाये तो इसके परिणाम बहुत शीघ्र आने शुरु हो जाते है इसका इलाज़ तीन चरणों में है। एक से दो माह तक प्लास्टर का समय लगता है। इसके साथ ही टीनोटोमी/ शल्य क्रिया जिसमे विशेष जूत्ते ऐसे बच्चो को पांच साल तक पहनाया जाता है प्लास्टर के बाद ग्रसित बच्चो को जूत्ते पहनाना अनिवार्य है। कैंप में 5 बच्चो की टीनोटोमी/ शल्य क्रिया द्वारा इलाज़ किया गया जिसमे 8 बच्चो को प्लास्टर लगे और 3 बच्चो को विशेष जूत्ते दिए गए।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य आधिकारी वर्षा आरबीएसके कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर ईशा मेनेजर, मेघा फिजियोथेरेपिस्ट, दीपक साइकोलोजिस्ट, किरन ओपोटोमेत्रिस्ट, अराधना ओडियोलोजिस्ट, कौश्यल्या अर्ली इन्तेरवेनिस्ट कम स्पेशल एजुकेटर, सनी प्लास्टर टकनीशियन, रीटा डाटा एंट्री ऑपरेटर व क्योर इंडिया से राधिका के साथ-साथ बच्चे व उनके माता पिता भी मौजूद रहे ।