विश्व स्तरीय हेयरकट के साथ साथ मिलेगा पूर्ण मेकअप सॉल्यूशन
पंचकुला - पंचकुला स्थित सेक्टर 20 में मीनाक्षी दत्त मेकओवर (एमडीएम)- लग्जरी सैलून एंड एकेडमी ने अपना नया आउटलेट खोलकर स्थानीय लोगों को ग्लैमर की एक नई और मॉडर्न सौगात पेश की है। नया खुला गया यह सैलून अपने कस्टमर्स को विश्व स्तरीय सर्विस प्रदान करेगा जिसमें हेयर स्टाइलिंग के साथ साथ ब्राइडल इंगेजमेंट, पार्टी व अन्य उपलक्ष्य के मेकअप सॉल्यूशन प्रदान किये जायेंगें।
रविवार को एमडीएम की प्रबंध निदेशिका व विश्व विख्यात मेक अप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त ने फ्रे्रचाईजी ओनर संजू झा की मौजूदगी में सैलून का उदघाटन किया । वर्तमान में एमडीएम के देश भर में पच्चीस से अधिक सैलून एंड एकेडमी आउटलेट्स हैं और कंपनी निरंतर विस्तार की ओर अग्रसर हैं। निकट भविष्य में एमडीएम ट्राईसिटी में दो और सैलून खोलने की योजना बना रहा है। पंचकुला स्थित एमडीएम सैलून एंड एकेडमी लगभग चार हजार स्केयर फीट में फैला हुआ है। सैलून में दो दर्जन से भी अधिक प्रशिक्षित स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
लगभग ढाई दशकों का अनुभव रखने वाली मीनाक्षी दत्त अपने ग्लैमरस करियर में ऐश्वर्य राय, रवीना टंडन, बिपाशा बसु, उर्वषी रौतेला सहित फिल्मी जगत की नामचीन हस्तियों को मेकअप सोल्यूशंस प्रदान कर चुकी है। वह उद्यमी आकांक्षाओं के माध्यम से देश के ग्लैमर उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में प्रयासरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंचकुला में खोला गया नया सैलून उनके ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
इसी आउटलेट में एकेडमी का भी एक प्रावधान रखा गया जिसमें युवाओं को मेकअप और हेयरकट की सभी कौशल सिखाये जायेगें। ऐकेडमी में लगभग दो दर्जन तक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे की वे अपने करियर का मार्ग प्रशस्त कर सकें।