बाढ़ के चलते हिमाचल प्रदेश में सडक़ों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। कुल्लू-मनाली में बाढ़ से सडक़ों का नामोनिशन पूरी तरह से कई जगहों पर मिट चुका है। यह बात मंगलवार को कुल्लू- मनाली के दौरे पर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहे। उन्होंने कहा कि कुल्लू से मनाली तक के क्षेत्र में सडक़ों के धीमी गति से चल रहे कार्यो को लेकर एक दो दिनों के भीतर वह दिल्ली जाकर एनएचएआई के चेयरमैन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान एनएचएआई के चेयरमैन को कुल्लू-मनाली बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सडक़ों के चल रहे कार्यों को तेज गति से करने की मांग की जाएगी।
साथ ही केंद्र सरकार से भी बाढ़ प्रभावित इलाकों को विशेष पैकेज देने को लेकर मांग रखी जाएगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुल्लू से मनाली तक का दौरा करने के उपरांत उन्होंने देखा कि एनएचएआई द्वारा कई जगहों पर सडक़ों को पहले से काफी हद तक वाहनों को चलने योग्य ठीक किया गया है, लेकिन अभी भी सडक़ों की दुरुस्ती का कार्य धीमी गति से हो रहा है। इससे मनाली का पर्यटन कारोबार भी काफी प्रभावित हो गया है। उन्होंने कहा कि मनाली के पर्यटन कारोबार को जल्द से उभारने को लेकर टूरिज्म के क्षेत्र में राहत दिलाने व पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर नए विकल्प ढूंढे जाएंगे। उन्होंने सैलानियों से भी आह्वान किया कि वे कुल्लू-मनाली घूमने के लिए आ सकते हैं।