पंचकूला - 17 जनवरी को हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी, पंचकूला में लखनऊ के प्रसिद्ध संगीत घराने से संबंधित नुसरत अली कंवल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से रु-ब-रु का आयोजन किया गया। नुसरत अली कंवल संगीत जगत की ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से पंजाबी, उर्दू और फारसी सूफी काव्य गायन में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं।
इस रु-ब-रु में अकादमी के निदेशक सुनील वशिष्ठ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अकादमी के निदेशक ने पंजाबी भाषा, साहित्य, संस्कृति, विकास, पंजाबी सूफी गायन के भविष्य और चुनौतियों के बारे में चर्चा की और अकादमी की गतिविधियों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर नुसरत अली कंवल को संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में उनके कार्य के लिए अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।