पंचकूला, 26 जनवरी 2025 - गणतंत्र दिवस पर श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने अपने समाज सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में 149वां अन्न भंडारा सफलतापूर्वक आयोजित किया।
फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस न केवल हमारे संविधान की महानता का प्रतीक है, बल्कि यह हमें समाज के हर वर्ग की सेवा करने की प्रेरणा भी देता है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज के जरूरतमंद तबके को भी गरिमा और सम्मान के साथ सहायता प्रदान की जाए। हम चाहते हैं कि इस तरह के प्रयास लोगों को सेवा के महत्व को समझने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए प्रेरित करें। यह अन्न भंडारा हमारे प्रयास का एक छोटा सा हिस्सा है, जिसमें हर व्यक्ति को यह महसूस हो कि समाज में वह अकेला नहीं है और उसकी देखभाल के लिए लोग खड़े हैं। हमारी टीम इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी लगातार आयोजित किए जाते रहें।
इस आयोजन में फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, और सुरेश जांगड़ा ने सक्रिय रूप से भाग लिया।