Hindi English Friday, 04 October 2024
BREAKING
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से विकास के लिए पंचायती चुनाव सर्वसम्मति से करने की अपील की पंजाब के आई.टी.आई. संस्थानों का बदलेगा स्वरूप : हरजोत सिंह बैंस खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित समाजसेवी एम. के. भाटिया ने 70 सहकर्मियों के साथ 100 फीसदी मतदान के लिए किया जागरूकता अभियान किन्नर मंदिर में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू: राजीव वर्मा ने सुखना वन्यजीव अभयारण्य में वन्यजीव सप्ताह 2024 के लिए ट्रैकिंग-कम-वॉक को हरी झंडी दिखाई स्वर्गीय सुराधा रानी मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 16 अक्टूबर से होगा शुरू  श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने नवरात्र मेले की तैयारीयो का लिया जायजा सामान्य ऑब्जर्वर ने चुनाव की तैयारी जचने के लिए किया काउंटिंग सेंटर व नाकों का निरीक्षण हरियाणा में अगली सरकार आम आदमी पार्टी के बगैर नहीं बनेगी: मनीष सिसोदिया

इंटरनेशनल

More News

UNGA79: भारत के युवा पैरोकारों की आवाज़ें हुईं बुलन्द

Updated on Tuesday, October 01, 2024 09:50 AM IST

30 सितम्बर 2024 - UNGA79 में दुनियाभर के विश्व नेता ‘किसी को भी पीछे न छोड़ देने’ के वादे के साथ, शान्ति, सतत विकास और वर्तमान व भावी पीढ़ियों के लिए मानव गरिमा सुनिश्चित करने की कार्रवाई पर मंथन में लगे हैं.

इसमें एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रहा, भविष्य के लिए शिखर सम्मेलन, जिससे ठीक पहले आयोजित कार्रवाई दिवस में भारत में यूएनडीपी की युवा पैरोकार संजना सांघी ने, मज़बूत कार्रवाई की दरकार के साथ सम्मेलन को सम्बोधित किया.

संजना सांघी ने युवजन को विकास वार्ताओं में शामिल करने की अहमियत पर बल देते हुए कहा, “हम परिवर्तन के लिए होने वाली वार्ताओं में आपसे केवल हमारे लिए भी एक जगह सुनिश्चित करने की माँग करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हम आपसे केवल इतना चाहते हैं कि हमें संवाद के लिए वास्तविक अवसर दिए जाएँ. फिर चाहे वो निजी सैक्टर में हों, सरकार में, संयुक्त राष्ट्र या फिर शिक्षाविदों के बीच. हम केवल यह चाहते हैं कि हमारी आवाज़ सुनी जाए, क्योंकि हम मायने रखते हैं और हमारी आवाज़ अहम है. हम केवल वो बदलाव बनने का अवसर चाहते हैं, जो हम इस विश्व में देखना चाहते हैं.

 

यूएनडीपी की युवा पैरोकार और बॉलीवुड अभिनेत्री संजना सांघी ने कार्रवाई दिवस के दूसरे दिन, डिजिटल समावेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत की.

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “इस मंच पर उपस्थित होना एक सम्मान की बात थी, ख़ासतौर पर जब बात महिलाओं के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों तक पहुँच सुनिश्चित करने पर हो रही हो.” 

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि डिजिटल भविष्य तभी मूल्यवान एवं प्रासंगिक होगा, जब वह न्यायसंगत हो, और इसके लिए, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी लिंगों और आयवर्गों के बीच समान रूप से इसकी पहुँच सुनिश्चित हो."

संजना सांघी ने UNGA के आरम्भ से ठीक पहले हुई - 'युवा से नेता तक: जलवायु सहनसक्षमता और वैश्विक शान्ति को आगे बढ़ाने’ के विषय पर एक चर्चा में भी भाग लिया. 

इस चर्चा में युवा परिवर्तनकर्ताओं और विशेषज्ञों ने जलवायु संकट पर बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर विचार किया कि जलवायु संकट युवजन के लिए क्यों अहम है.

कार्यक्रम के बाद संजना सांघी ने बताया, “मैं इन युवा परिवर्तनकारियों से गहराई से प्रेरित हूँ, जो जलवायु मुद्दों पर ध्यान देने और सर्वजन के लिए एक स्थाई भविष्य सुरक्षित करने के लिए उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं. उनका समर्पण और नवोन्वेषी समाधान, हमें एक उज्जवल भविष्य की उम्मीद देते हैं.”  

उधर, यूएनडीपी की युवा जलवायु चैम्पियन, प्राजक्ता कोली ने भी UNGA79 के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और जलवायु संकट के मुद्दे पर वैश्विक बातचीत में युवजन को शामिल करने की वकालत की.

प्राजक्ता ने 24 सितम्बर को, "एसडीजी, एक महत्वपूर्ण मोड़ पर" शीर्षक वाली चर्चा में भाग लिया. यह चर्चा, मीडिया के प्रभाव और सतत विकास के अन्तरसम्बन्ध पर केन्द्रित थी.

प्रजक्ता कोली ने जलवायु कार्रवाई और लैंगिक समानता जैसे सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और सार्थक बदलाव लाने में युवा पीढ़ी द्वारा सकारात्मक भूमिका निभाए जाने की उम्मीद जताई.

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में जो सबसे अच्छी बात मैंने सीखी वो है कि फ़िलहाल इंटरनैट पर सबसे अधिक जागरूक युवा पीढ़ी है, क्योंकि उनके पास पिछली पीढ़ियों की तुलना में जानकारी तक अधिक पहुँच है और वे इसका उपयोग करते हैं."

"यह समझना महत्वपूर्ण था क्योंकि तब मैं इस उम्मीद और सकारात्मकता का दोहन कर सकती थी. एक निर्माता के रूप में मुझे अपना काम जारी रखने का एकमात्र तरीक़ा यह है कि मेरी यह उम्मीद बनी रहे कि हालात बेहतर होंगे.”

 

Have something to say? Post your comment
X