मानकटबरा में प्रयोग फांउडेशन व गोगा मेड़ी समिति ने किया खिलाड़ियों का सम्मान
सरपंच देवेंद्र वालिया का ऐलान जल्द करेंगे खेल के मैदान का निर्माण
पंचकूला। खेल की भावना को आगे बढ़ाते हुए खिलाड़ी अपने खेलों के प्रति समर्पण भाव रखें। नशा मुक्त समाज के निर्माण में खिलाड़ियों की भूमिका सबसे अहम है। उक्त विचार जिला परिषद सदस्य एडवोकेट बलविंदर चौधरी ने जिले के गांव मानकटबरा में सामाजिक संस्था प्रयोग फाउंडेशन द्वारा गोगा मेड़ी समिति के सहयोग से गांव की क्रिकेट टीम तथा उभरते खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में गांव के सरपंच देवेंद्र वालिया के साथ खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि दिखानी चाहिए। ताकि वह एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण कर सकें।
गांव के सरपंच देवेंद्र वालिया ने प्रयोग फांउडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही गांव में खेल के मैदान की कमी को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए प्रयोग फांउडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने संस्था द्वारा आयोजित किए जा रहे डेंटल जांच कैंप, मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि की जानकारी देते हुए कहा कि गोगा मेड़ी समिति के सहयोग से गांव में जल्द ही प्राचीन एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर गांव की सीनियर व जूनियर क्रिकेट टीम के अलावा एथलीट वंदिता चौधरी व अन्य खेलों में उभरते खिलाड़ियों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इस अवसर पर गोगा मेड़ी समिति की तरफ से पंकज वालिया, बंटी वालिया, कृष्णपाल नम्बरदार, नरेश वालिया, अमर सिंह भगत, सतीश कुमार, रणबीर वालिया, अश्वनी वालिया, मोहित भगत, समाज सेवी अरूण शर्मा, मोहन लाल, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप,चरण सिंह, देवांश,अंश, यश वालिया,आशीष वालिया, शंटी गुज्जर, अमृत लाल गुज्जर समेत कई गणमान्य मौजूद थे।