Hindi English Friday, 13 September 2024
BREAKING
प्रदूषण पूरे देश की चुनोती, निपटने को मिलकर करने होंगे प्रयास: गुलाब चंद कटारिया ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं तभी चण्डीगढ़ बनेगा सिटी ब्यूटीफुल: नौटियाल Abhishek Bachchan's New Uber Cool Look Takes The Internet By Storm पीवीआर आइनॉक्‍स ने अत्‍याधुनिक 4K लेजर और 7 स्‍क्रीन मल्‍टीप्‍लेक्‍स के साथ मोहाली में लॉन्‍च किया पहला 4D सिनेमा चंडीगढ़ के इतिहास में 12 सितंबर को रहा इंडस्ट्रियल एरिया मुकम्मल बंद किन्नर मंदिर में धूमधाम से किया गया गणेश प्रतिमा का विसर्जन अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने लॉन्च किये हिंदी सुपरहिट्स के दो नये रोमांचक ओटीटी प्लेटफॉर्म 299 वीं मासिक बैठक में श्री बंदोपाध्याय के कत्थक नृत्य से सजी शाम 29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में सुजल सिंह और अरुण चपराना चमके स्विंगिंग समुराई ने चंडीगढ़ गोल्फ लीग सीजन 3 के लिए अपनी दमदार टीम की घोषणा की

हरियाणा

More News

खेल हमें एक दूसरे के साथ जोड़ते है - विधानसभा अध्यक्ष

Updated on Monday, July 22, 2024 10:07 AM IST

पंचकूला तेज़ी से स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है

ज्ञानचंद गुप्ता गुप्ता ने 18वें अश्वनी गुप्ता ममोरियल पंचकूला डिस्ट्रीक बैडमिंटन चेम्पियनशीप - 2024 के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

विजेता खिलाड़ियों की किया सम्मानित


पंचकूला 21 जुलाई: हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष  ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि खेल हमें एक दूसरे के साथ जोड़ते है , जीवन में अनुशासन और टीम भावना पैदा करके हमे हार और जीत की परवाह किए बिना जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है ।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष और अश्वनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान  ज्ञानचंद गुप्ता गुप्ता आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल स्पोर्टस काॅम्पलैक्स में 18वें अश्वनी गुप्ता ममोरियल पंचकूला डिस्ट्रीक बैडमिंटन चेम्पियनशीप - 2024 के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे ।

इससे पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने दिवांगत अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की पुत्री रुचि गोयल और दिवंगत अश्वनी गुप्ता के पुत्र पार्थ गुप्ता भी उपस्थित थे।

तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में जिला के लगभग 275 खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में अंडर-11, 13, 15, 17 और 19 (लड़के-लड़कियां) और वैटर्न कैटेगरी में 35 से 75 वर्ष आयु वर्ग में मैच खेले गए।

गुप्ता में विभिन आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को विनर ट्रॉफी, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को रनर- अप ट्रॉफी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया।

 

विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में ओपन कैटिगरी में पुरुष डबल का मैच खेला गया। इस रोमांचक मुक़ाबले में अक्षिता महाजन और शिवेन शर्मा की टीम ने केतन चहल और रवि सिंगला की टीम को 20-22, 21-24 और 21-12 से हराकर जीत दर्ज की । इसी प्रकार लड़कों के अंडर 15 सिंगल मुक़ाबले में आर्यन मक्कड़ ने जयेश दुग्गल को 21-17 और 22-20 से हराकर जीत हासिल की ।

विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हैं  गुप्ता ने कहा कि जिन्होंने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की है वे आज यहाँ से भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लेकर जाये । जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में जीत हासिल नहीं कर सके वे निराश ना हो बल्कि और अधिक मेहनत करने का प्रण ले ताकि आगे आने वाली प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर कर जीत हासिल कर सके।  गुप्ता ने खिलाड़ियों के साथ -साथ उनके अभिभावकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आह्वान किया कि वे इसी तरह अपने बच्चों को बैडमिंटन खेल के प्रति प्रोत्साहित करते रहें ताकि खिलाड़ी अपने माता पिता के साथ देश और प्रदेश का नाम भी रोशन करें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि है कि यह हर्ष का विषय है कि आज पंचकूला तेज़ी से स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है और यहाँ के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहे है । हर प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ी ना केवल बढ़ चढ़कर भाग लेते है बल्कि अपने परदर्शन से जिला का नाम देश और विदेश में रोशन करते है। उन्होंने कहा कि तीन बार बैडमिंटन नेशनल चैम्पियनशिप पंचकूला के ही खिलाड़ी जीते है ।

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अश्वनी गुप्ता एक होनहार और राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी थे और इसी बैडमिंटन हाॅल में खेला करते थे। उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। अश्वनी गुप्ता की स्मृति में अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया, जिसके माध्यम से पंचकूला और ट्राइसिटी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें सही दिशा दी जा सके। इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा ब्लड डोनेशन कैप व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेेते है।

गुप्ता ने कहा कि अश्वनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट पिछले 18 वर्षों से खेलों के माध्यम से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों में खेल और अनुशासन की भावना पैदा होती है। बच्चों की उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर उन्हें नशे जैसी बुरी लत से बचाया जा सकता है। उन्होनंे कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि पंचकूला के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंचकूला का नाम रोशन किया है।

 गुप्ता ने अश्वनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई भी दी ।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी नीलकमल, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के वित्त सचिव विनय अग्रवाल, पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच विजयदीप सिंह, पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच संजीव सचदेवा, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पैटर्न विनोद मित्तल, महासचिव जितेंद्र महाजन, उप प्रधान डीपी सोनी, वित सचिव डीपी सिंगल, पीडी वर्मा, केसी मित्तल, बृजलाल गर्ग, आरसी गुप्ता, देवेंद्र राणा, नागेश शर्मा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, मंडल महामंत्री जसवीर सिंह , कोच सुनीता सहित खिलाड़ी और उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment
द हिड्न टैलेंट वेलफेयर एंड ट्रस्ट ने आयोजित की सदाबहार गानों से सजी महफ़िल

: द हिड्न टैलेंट वेलफेयर एंड ट्रस्ट ने आयोजित की सदाबहार गानों से सजी महफ़िल

रंजीता मेहता समर्थकों ने की नारेबाजी, टिकट न देने पर जताया रोष

: रंजीता मेहता समर्थकों ने की नारेबाजी, टिकट न देने पर जताया रोष

भाजपा ने प्रत्याशियों के चयन में सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखा है : बिप्लब देब

: भाजपा ने प्रत्याशियों के चयन में सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखा है : बिप्लब देब

टिकट बंटते ही पानी के बुलबुले की तरह फूटी भाजपा, कांग्रेस का और भी बुरा हाल होगा – दुष्यंत चौटाला

: टिकट बंटते ही पानी के बुलबुले की तरह फूटी भाजपा, कांग्रेस का और भी बुरा हाल होगा – दुष्यंत चौटाला

धार्मिक कर्तव्यों के पालन का प्रतीक है अन्न भंडारा: डाक्टर विमल मोदी

: धार्मिक कर्तव्यों के पालन का प्रतीक है अन्न भंडारा: डाक्टर विमल मोदी

हरियाणा विधानसभा चुनाव : राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

: हरियाणा विधानसभा चुनाव : राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

पंचकूला में हुआ दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “पंचपैक्स-2024”का आगाज

: पंचकूला में हुआ दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “पंचपैक्स-2024”का आगाज

हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने निकल पड़ा भाजपा का विजय रथ, नारायगढ़ और पूंडरी में सीएम ने निकाला रोड शो

: हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने निकल पड़ा भाजपा का विजय रथ, नारायगढ़ और पूंडरी में सीएम ने निकाला रोड शो

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मेजबानी में चण्डीगढ़ में आयोजित किया जा रहा कोबसे का 53वां वार्षिक सम्मेलन

: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मेजबानी में चण्डीगढ़ में आयोजित किया जा रहा कोबसे का 53वां वार्षिक सम्मेलन

विधानसभा चुनाव जीतने निकल पड़ा भाजपा का विजय रथ, नारायगढ़ और पूंडरी में सीएम ने निकाला रोड शो*

: विधानसभा चुनाव जीतने निकल पड़ा भाजपा का विजय रथ, नारायगढ़ और पूंडरी में सीएम ने निकाला रोड शो*

X