श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 123वां अन्न भंडारा
पंचकूला । अन्न दान करते समय अन्न दाता की आयु क्या है इसके कुछ मायने नहीं होते ।अन्न दान किसी भी उम्र में किया जा सकता है , इसमें उम्र का कोई पैमाना नहीं होता। अन्न भंडारा आयोजित करते समय 4 से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों को भी इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनाएं ताकि नव पीढ़ी के अंदर दूसरों की सहायता करने का गुण हमेशा विद्यमान रहे। यह बात औद्योगिक क्षेत्र 1 में श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 123वें अन्न भंडारे में फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कही।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि बच्चे देश का उज्जवल भविष्य होते है, अन्न भंडारे के कार्यों में इनकी संलिप्तता भविष्य में नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों को करने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए।
भंडारे के आयोजन के दौरान अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा भी उपस्थित थे।