दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आना, वजन कम होना, भूख न लगना या शाम के समय बुखार आना टीबी के लक्षण - डा. मोनिका
पंचकुला, 18 जुलाई - स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन पंचकूला डॉ. मुक्ता कुमार के निर्देशानुसार खडग मंगोली पुराना पंचकूला में टीबी जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन रेडक्रॉस पंचकूला तथा हेल्थ डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से किया गया।
जिला टीबी अधिकारी डॉ. मोनिका कौरा ने बताया कि शिविर में टीबी के संभावित मरीज जेसे दो सप्ताह से ज्यादा खांसी आना, वजन कम होना, भूख न लगना या शाम के समय बुखार आना आदि जांच की गई, जिसमें बलगम के 86 सैंपल लिए गए। उन्होंने कैंप में संभावित मरीजों को बताया कि यदि किसी को जानकारी दी गई टीबी लक्षणों में कोई एक भी लक्षण पाए जाते है तो तुरंत अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बलगम की जांच करवानी सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सब को टीबी के बारे में सही और पूरी जानकारी शेयर करनी चाहिए। जागरूकता से ही हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। टीबी हारेगा देश जीतेगा इस उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ना है और स्वयं को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना है।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी चिकित्सा अधिकारी पुराना पंचकूला , सतीश एसटीएस, वन्दना एसटीएलएस, नीलम शर्मा एलटी भी उपस्थित रहे |