टीडीएल क्रिकेट नर्सरी, पंचकूला ने क्रिकेट विद नागेश अकादमी, पीरमुछल्ला को 47 ब्रंस से हराकर टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में आज खेले गए 26वें भारत केशव गुप्ता मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। संतोष गुप्ता, समाजसेवी मुख्य अतिथि थीं और उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए इस अवसर पर टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यकारी अभियंता एन.के.पायल, पूर्व हरियाणा रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी शरणजीत सिंह, अमरजीत कुमार, वनीत चावला, वरिंदर चोपड़ा, भागीरथ डोगरा और प्रेम कौशल भी उपस्थित थे।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के नाम निम्नलिखित हैं
(1) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज = क्रिकेट विद नागेश अकादमी, पीरमुछल्ला के त्रिजल गोयल
(2) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज = टीडीएल क्रिकेट नर्सरी, पंचकूला के वरिन गुप्ता,
(3) सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक = टीडीएल क्रिकेट नर्सरी, पंचकूला के पार्थ नैन,
(4) सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर = क्रिकेट विद नागेश अकादमी, पीरमुछल्ला के कुंवर प्रताप सिंह
(5) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर = टीडीएल क्रिकेट नर्सरी, पंचकूला के वायुसेना वीर,
(6) फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी = टीडीएल क्रिकेट नर्सरी, पंचकूला के शिवांश चौधरी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीडीएल क्रिकेट नर्सरी, पंचकूला ने 22 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। शिवांश चौधरी ने शानदार शतक 71 गेंदों पर 110 रन बनाए, आकाश मथुअर ने 24 रन बनाए जबकि वायुसेना वीर ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से क्रिकेट विद नागेश अकादमी के गेंदबाज विहान कोठा और जगमनदीप मावी ने 2-2 विकेट लिए जबकि त्रिजल गोयल ने 1 विकेट लिया।
जवाब में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट विद नागेश अकादमी ने 22 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए और मैच 47 रनों से हार गई। विहान कोठा ने सर्वाधिक 71 रन बनाए, लक्षवीर सतीजा ने 35 रन बनाए, जबकि त्रिजल गोयल ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए टीडीएल क्रिकेट नर्सरी, पंचकूला की ओर से गेंदबाज पार्थ और अनमोल बंसल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि वरिन गुप्ता ने 1 विकेट लिया।