पंचकूला के ताऊ देवीलाल इंटरनेशनल स्टेडियम में 12 से 15 दिसंबर तक प्रथम पाइथन गेम का आयोजन हो रहा है। मुकाबले में भाग लेने के लिए हरियाणा की अंडर-19 क्रिकेट टीम आज रवाना हो गई। सभी मैच डे-नाइट खेले जाएंगे। मुकाबलों में आठ प्रदेशों की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में पूरे भारत से लगभग 3000 खिलाड़ी इस आयोजन में भाग लेंगे
50 बॉल्स क्रिकेट एसोसिएशन हरियाणा टूर्नामेंट के लिए सोनीपत में ट्रायल रखा गया था। ट्रायल देने आए हरियाणा के खिलाड़ियों में से सिलेक्शन कमेटी के हेड कोच कुलदीप ने खिलाड़ियों का चयन किया।
पंचकूला के लिए रवाना होने से पहले हरियाणा की टीम के कप्तान युवराज से बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारी टीम टूर्नामेंट के लिए बिलकुल तैयार है और हम टूर्नामेंट जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे। कप्तान युवराज ने ताऊ देवीलाल इंटरनेशनल स्टेडियम पंचकूला में होने वाले प्रथम पाइथन गेम टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजकों का भी धन्यवाद किया।
टीम का विवरण
कप्तान : युवराज (अंबाला छावनी)
उप-कप्तान : प्रिंस (सोनीपत)
अन्य खिलाड़ी : आर्यन (अंबाला छावनी), साहिबजोत सिंह (अंबाला शहर), अनुभव, सोनू, मयंक, वंश, कुणाल जांगड़ा (सभी सोनीपत), आयुष, रणविजय यादव (पंचकूला)