बीईटी इंटर-स्कूल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2024, जो 4 और 5 दिसंबर को बिरला पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें शानदार खेल प्रदर्शन और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले । इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिरला स्कूल पिलानी की बास्केटबॉल टीमों ने अपने शानदार खेल से सबका दिल जीत लिया।
लड़कियों की अंडर-14 टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि अंडर-19 टीम ने रजत पदक जीतकर अपनी काबिलियत साबित की। लड़कों की सभी टीमें—अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19—ने भी अपनी खेल प्रतिभा दिखाते हुए रजत पदक हासिल किए।
टीम की सामूहिक उपलब्धियों के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी स्कूल के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया। हर आयु वर्ग में स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्टता दिखाई और 'सर्वश्रेष्ठ शूटर', 'सर्वश्रेष्ठ रिबाउंड प्लेयर' और 'ओवरऑल परफॉर्मर' जैसे प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किए। ये सम्मान उनके कठिन परिश्रम, लगन और समर्पण का प्रमाण हैं।
यह चैंपियनशिप न केवल खेल कौशल का प्रदर्शन थी, बल्कि इसमें स्कूल के छात्रों, कोचों और स्टाफ के सामूहिक प्रयास की भी झलक देखने को मिली। इस प्रतियोगिता ने स्कूल की बास्केटबॉल में मजबूत पहचान को और सुदृढ़ता प्रदान की है। बिरला स्कूल पिलानी ने यह साबित कर दिया कि वह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी एक अग्रणी शक्ति है।