बिरला बालिका विद्यापीठ ने बीईटी इंटरस्कूल अंडर-19 बालिका बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिरला स्कूल पिलानी की टीम को 66-0 के अभूतपूर्व स्कोर से हराया। यह प्रतियोगिता 4 से 5 दिसंबर तक बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के खेल मैदान में आयोजित की गई।
विद्यालय की टीम ने अपने अनुशासन, टीम वर्क और खेल कौशल का अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। टीम की आक्रामक रणनीति और रक्षात्मक मजबूती के आगे विपक्षी टीम की खिलाड़ी स्कोर करने में असमर्थ रहीं।
इस अद्भुत सफलता पर विद्यालय मैनेजर डॉ. एम. कस्तूरी और प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा ने विजेता टीम और उनके कोच को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यालय की छात्राएँ भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और विद्यालय का नाम रोशन करेंगी।