-2007 में मारुति सुजुकी ने लांच की थी पहली डिजायर कार
-अब तक 27 लाख डिजायर कारों की हो चुकी है बिक्री
गुरुग्राम। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने सोमवार को नई डिजायर कार लांच की। मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे सफल और प्रतिष्ठित ब्रांड्स में से एक के रूप में डिजायर कार ने देशभर में 27 लाख से ज्यादा ग्राहकों का भरोसा जीता है। नई डिजायर कार को बेहतरी से डिजायन किया गया है।
नई मारुति सुजूकी डिजायर कार को पेश करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने कहा कि मारुति सुजुकी डिजायर लंबे समय से कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में उत्कृष्टता के पायदान पर खड़ी है। ग्राहकों की पसंद ने इसे साल दर साल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान-3 कार बना दिया। प्रत्येक नई पीढ़ी के साथ इसने बाजार में एक नई क्रांति पैदा की है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जीक्यूटिव मार्केटिंग एंड सेल्स ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि मारुति सुजुकी डिजायर को 2007 में लॉन्च किया गया था। 27 लाख से ज्यादा ग्राहकों के भरोसे के साथ अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली यह सेडान रही है। नई डिजायर कार अपने नाम पर खरा उतरी है। इलेक्ट्रिक सनरूप, कैमरा, सुजुकी कनेक्ट और नए एलईडी क्रिस्टल विजन हैडलैंप जैसे सेगमेंट फस्र्ट फीचर्स से सुसज्जित है नई डिजायर कार।
नई डिजायर दुनिया के सबसे थर्मल सक्षम जेड सीरीज-1.2 लीटर इंजन से संचालित है। यह पेट्रोल एमटी में 24.79 किमी/लीटर और एस-सीएनजी पावरट्रेन में 33.73 किमी/किलोग्राम की ईंधन दक्षता के साथ इसे भारत की सबसे अधिक ईंधन कुशल सेडान बनाती है।