श्री राम सेवक युवा कला मंच द्वारा सेक्टर 48 में रामलीला का भव्य मंचन
चंडीगढ़। श्री राम सेवक युवा कला मंच की ओर से सेक्टर 48 में आयोजित रामलीला का मंचन हर दिन दर्शकों के लिए विशेष अनुभव ला रहा है। सोमवार की रात को रामलीला के मंचन में सीता हरण और जटायू-रावण युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
रामलीला के इस विशेष अंक में दिखाया गया कि कैसे लंका पति रावण सीता माता का हरण कर उन्हें अपने पुष्पक विमान में ले जाता है। इसी दौरान जब जटायू, जो सीता माता के उद्धार के लिए तत्पर होते हैं, रावण से युद्ध करते हैं, तो वह दृश्य बेहद भावुक और मार्मिक बन पड़ा। जटायू की बहादुरी और उनके प्राण त्यागने का दृश्य देख दर्शक भावुक हो गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरु राजू शर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ पंजाबी अभिनेता युवराज हंस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कलाकारों के समर्पण और मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि रामलीला का यह मंचन समाज को धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस भव्य मंचन का आनंद लिया और रामायण के इस महत्वपूर्ण प्रसंग से प्रेरणा प्राप्त की। श्री राम सेवक युवा कला मंच के चेयरमैन विपिनजीत सिंह अमन ने बताया कि रामलीला का मंचन आगामी दिनों में भी जारी रहेगा और हर दिन एक नए प्रसंग को प्रस्तुत किया जाएगा।
श्री राम सेवक युवा कला मंच के अध्यक्ष विकास सोनी ने सभी दर्शकों का धन्यवाद किया और बताया कि मंचन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को नैतिक और धार्मिक शिक्षा देना भी है।