Hindi English Thursday, 09 May 2024
BREAKING
मतदाता जागरूकता वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत: सचिन गुप्ता उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध पंचकूला स्थित जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल में मनाया गया ’विश्व थैलेसीमिया दिवस’ फोर्टिस मोहाली ने खेल-संबंधी टखने और पैर के लिगामेंट की चोटों के इलाज में क्रांति ला दी है एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब का कैरियर मार्गदर्शन और प्लेसमेंट सेल ड्रोन प्रौद्योगिकी कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाता है उपायुक्त डा. यश गर्ग ने किया शिशुगृह का दौरा दिव्यांग विद्यार्थियों ने की योग उत्सव में भागीदारी जिला न्यायालय पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में 11 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन अस्थमा के लक्षणों को जल्दी पहचानने से फेफड़ों के बेहतर स्वास्थ्य और अस्थमा के गंभीर हमलों को रोकने में मदद मिल सकती है: डॉ. मोहित कौशल

टेक्नॉलॉजी

More News

सीआरएस आंदोलन को प्रोत्‍साहन हेतु 100 करोड़ रुपये उपलब्‍ध कराए जाएंगे- मनीष तिवारी

Updated on Tuesday, February 12, 2013 10:23 AM IST

नई दिल्‍ली 11 फरवरी -  सरकार सामुदायिक रेडियो आंदोलन को नया प्रोत्‍साहन देने के लिए 12वीं योजना में 100 करोड़ रुपये उपलब्‍ध कराएगी। योजना अवधि के दौरान 500 नये सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों (सीआरएस) की स्‍थापना का प्रस्‍ताव है। यह जानकारी आज यहां आयोजित तीसरे राष्‍ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्‍मेलन में समापन भाषण देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने दिया ।

      मंत्रालय ने योजना अवधि के लिए मुख्‍य लक्ष्‍यों की भी पहचान की है तथा सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों के संचालन के लिए सहायता उपलब्‍ध कराने हेतु मुख्‍य योजना तैयार की जाएगी। योजना राशि के प्रस्‍ताव के बारे में जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा कि वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए 90 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव किया गया है, जबकि प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण और सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों की जागरूकता गतिविधियों के लिए 10 करोड़ रुपयों का प्रस्‍ताव किया गया है। इस क्षेत्र को अनुसंधान ओर नवीकरण के लिए अनुदान देने हेतु भी प्रावधान किये गए हैं। उन्‍होंने कहा कि ऐसे हस्‍तक्षेपों की भूमिका और प्रासंगिकता को ध्‍यान में रखते हुए मंत्रालय ने सीआरएस के लिए आकस्मिक अनुदान का भी प्रावधान किया है। मं‍त्री महोदय ने यह जानकारी भी दी कि ऐसे स्‍टेशनों की कार्य प्रणाली को प्रोत्‍साहित करने के लिए सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों की दृष्टिगत समीक्षा, सामुदायिक रेडियो ऑपरेटर्स की क्षमता का निर्माण, सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों द्वारा विषय वस्‍तु के स्वयं नियमन हेतु नीति संहिता समेत अनेक मुख्‍य प्रस्‍‍तावों और पहल पर भी विचार किया गया है।

      मंत्री महोदय ने सीआरएस के लिए बेहतर फ्रीक्‍वेंसी आबंटन योजना के संबंध में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर समन्‍वय स्‍थापित करने में मंत्रालय द्वारा किये जा रहे है प्रयासों के बारे में बताया। उन्‍होंने बताया कि संचार विभाग जल्‍दी ही स्पेक्‍ट्रम वेवर से संबंधित घोषणा करने की संभावना है। इस कार्यक्रम की सतता सुनिश्चित करने के लिए एक आकर्षक व्‍यापारिक मॉडल की जो आवश्‍यकता थी वह भी शुरू किया जायेगा। श्री तिवारी ने कहा कि मंत्रालय ने डीएवीपी के जरिए सामुदायिक रेडियो इम्पेनलमेंट को मुख्‍यधारा में लाने और उनके सरलीकरण को बढ़ावा देने के लिए उपाय किये थे ताकि, इम्‍पैनल स्‍टेशन सरकारी विज्ञापनों में  उचित अंश प्राप्‍त कर सकें।

      मंत्री महोदय ने इस अवसर पर विभिन्‍न पुरस्‍कार प्रदान किये। यह पुरस्‍कार विभिन्‍न श्रेणियों में सीआरएस को दिये गए जो देश के विभिन्‍न हिस्सों में कार्य कर रहे हैं। भागीदारों के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि ऐसे संस्‍थानों द्वारा किये गये नवीन कार्यों से संचार, प्रसार के जरिए सामुदायिक सशक्तिकरण सुनिश्चित हुआ है। ठीक उसी प्रकार ग्रामीण स्‍तर पर संचार, विषय-वस्‍तु तथा आम लोगों की समझ में आने वाली भाषाओं में प्रसार को बढ़ावा देना क्षमता निर्माण के लिए एक अच्‍छा प्रयास है। ये स्‍टेशन समुदाय में एक चिह्नित और क्रियान्वित प्रक्रिया के जरिए समुदाय में संचार के औचित्‍य को परिलक्षित करते हैं। मंत्री महोदय ने जो पुरस्‍कार प्रदान किये उसकी सूची इस प्रकार है:-

 

बेहद रचनात्‍मक/नवीन कार्यक्रम विषय-वस्‍तु पुरस्‍कार

प्रथम पुरस्‍कार

रेडियो मेवात, हरियाणा के नूह में  एसएमएआरटी एनजीओ द्वारा संचालित, इसके द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रम ‘’आपकी पुलिस आपके द्वार’’

द्वितीय पुरस्‍कार

रेडियो बेनजीजर, केरल के कोल्‍लम स्थित बेनजीगर हॉस्‍पीटल सोसायटी द्वारा संचालित, ‘’जनशब्‍दम’’ कार्यक्रम के लिए  

तृतीय पुरस्‍कार

एसएसएम सामुदायिक रेडियो, एसएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नमक्‍कल, तमिलनाडु, ‘’थाइमीया थयंगाथे’’ कार्यक्रम के लिए

विषयक पुरस्‍कार

प्रथम पुरस्‍कार

पुदुवाई वाणी, पांडिचेरी के पांडिचेरी विश्‍वविद्यालय द्वारा संचालित, ‘’उंगलाई थेड़ी’’ कार्यक्रम के लिए

द्वितीय पुरस्‍कार

रेडियो बेनजीजर, केरल के कोल्‍लम हॉस्पिटल सोसायटी द्वारा संचालित, ‘’एनीक्‍कम प्रयाननदोरू कथा’’ कार्यक्रम के लिए

तृतीय पुरस्‍कार

रूदि नो रेडियो, अहमदाबाद के सेवा अकादमी, ‘’कागज कमदार’’ कार्यक्रम के लिए

सामुदायिक कार्य पुरस्‍कार

प्रथम पुरस्‍कार

रेडिया मीडिया विलेज, केरल के कोट्टायम स्थित सेंट जॉसफ कॉलेज ऑफ कम्‍युनिकेशन, ‘’थनाल’’ कार्यक्रम के लिए

 द्वितीय पुरस्‍कार

रूदि नो रेडियो, अहमदाबाद के सेवा अकादमी द्वारा संचालित, ‘’सूचना का अधिकार’’ कार्यक्रम के लिए

तृतीय पुरस्‍कार

सीएमएस रेडियो, लखनऊ के गोमती नगर स्थित सिटी मांटेसरी स्‍कूल द्वारा संचालित ‘’रौशन हुआ जहां’’ कार्यक्रम के लिए 

स्‍थानीय संस्‍कृति संवर्धन पुरस्‍कार

प्रथम पुरस्‍कार

किशनवाणी सिरोंज, एम.पी के सिरोंज स्थित इंडियाज सोसायटी ऑफ एग्री बिजनेस प्रोफेसनल्‍स द्वारा संचालित, ‘’हमारे कलाकार’’ कार्यक्रम के लिए

द्वितीय पुरस्‍कार

निलादनी सीआर, बंगलौर के दिव्‍याज्‍योति विद्या केंद्र द्वारा संचालित, ‘’जनपदलोका’’ कार्यक्रम के लिए

तृतीय पुरस्‍कार

सीएमएस रेडियो, लखनऊ के गोमती नगर स्थित सिटी मांटेसरी स्‍कूल द्वारा संचालित, ‘’कम्‍युनिटी का कमाल: एकता- रामलीला’’ कार्यक्रम के लिए

सतता मॉडल  पुरस्‍कार

प्रथम पुरस्कार

रेडियो मात्‍तोली, वयानंद, सामाजिक सेवा सोसायटी, वयानंद, केरल

Have something to say? Post your comment
X