नई दिल्ली - नेस्ले इंडिया के लोकप्रिय ब्रांड ‘मैगी’ में तय सीमा से अधिक मात्रा में रासायनिक पदार्थ पाए जाने के बाद उसकी मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। उत्तर प्रदेश एवं केरल के बाद बुधवार को दिल्ली सरकार ने भी मैगी की बिक्री पर 15 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, सेना ने परामर्श जारी कर सैनिकों से मैगी नूडल्स नहीं खाने को कहा है और साथ ही आर्मी कैंटीन को भी अगले आदेश तक मैगी नूडल्स की बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया गया है।
उत्तराखंड सरकार ने भी मैगी को प्रतिबंधित कर दिया है। पंजाब के लुधियाना में भी मैगी के एक गोदाम से 11 सैंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने बताया कि सरकार ने उचित कार्रवाई के लिए मैगी का मामला राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग के पास भेज दिया है। मैगी के सुरक्षा मानकों से जुड़े विवाद के चलते नेस्ले इंडिया के शेयर में बुधवार को 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। दिल्ली सरकार के परीक्षण में मैगी नूडल्स का नमूना असुरक्षित पाया गया। राज्य सरकार ने अब नेस्ले इंडिया के खिलाफ मामला दायर करने का फैसला किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि मैगी पर विभिन्न राज्यों से रिपोर्ट मांगी गई है। देश के 30 राज्यों ने नेस्ले के मैगी नूडल्स को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। कई राज्यों को इस संबंध में रिपोर्ट मिल गई है तो कई को मिलने वाली है। मैगी पर देश व्यापी प्रतिबंध लगाने के लिए गुरुवार को एक बैठक की जाएगी।