• कैप्टन सरकार ने गुरुद्वारा मजनू का टीला से 250 श्रद्धालुओं को पंजाब लाने के लिए दिल्ली सरकार से सहयोग मांगा

    चंडीगढ़ - नांदेड़ साहिब में फंसे श्रद्धालुओं और राजस्थान से मज़दूरों और विद्यार्थियों की पंजाब में हो रही घर वापसी के दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आज लॉकडाऊन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में स्थित गुरुद्वारा श्री मजनू का टीला में ठहरे 250 सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी को यकीनी बनाने के लिए दिल्ली सरकार के साथ संपर्क साधा है।

  • प्रशासक ने कहा लॉकडाउन के बाद की गतिविधियों के लिए तैयार करें प्लान

    चंडीगढ़ - यूटी के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की ओर से सोमवार को राजभवन में अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें कोविड-19 को लेकर शहर में किए गए विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रशासक ने बताया कि सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने रेड जोन में आने वाले जिलों में सख्ती बढ़ाने और सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

  • गिलोय इम्यून सिस्टम को रखना है मजबूत

    कोरोना वायरस दिनों दिन फैल रहा है। अब तक संक्रमितों की संख्या भारत में कुल 24,942 हो गई है। एक्सपर्ट्स द्वारा कहा जा रहा है कि वायरस उन लोगो में ज्यादा फैल रहा है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। ऐसे में इम्यून सिस्टम का मजबूत होना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। इम्यून सिस्टम को हैल्दी रखने के लिए अच्छे खान-पान का सेवन करना बेहद जरूरी है। अच्छी डाइट के अलावा कई आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाना भी अच्छा विकल्प है।

  • कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद काम पर लौटे ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन

    लंदन - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद आज वापस अपने काम पर लौट आए हैं। देश में कोरोना वायरस की वजह से लगातार लोगों की मौत हो रही है, जिसकी वजह से यहां की सरकार को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बोरिस जॉनसन के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि बोरिस अपने कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट सोमवार को पहुंचे। दो हफ्ते तक लंदन के अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह यहां पहुंचे हैं। विदेश सचिव डोमिनिक रॉब ने कहा कि बोरिस रविवार को ही ऑफिस जाने के लिए तत्पर थे।

  • प्रतियोगी परीक्षाओं पर चल रही अनिश्चितता को शीघ्र समाप्त करे केन्द्र – मनोहर लाल

    चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज केन्द्र सरकार से एनडीए, इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा के बाद होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि कम्बाइंड डिफेंस सर्विसिज़, जेईई तथा एनईईटी(नीट) के संबंध में चल रही अनिश्चितता को शीघ्र समाप्त करने के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया है।

  • प्रोड्यूसर शाहरोज अली खान का नया सॉन्ग 'मरीज-ए-इश्क' आज हुआ रिलीज़

    प्रोड्यूसर शाहरोज अली खान के हिट सॉन्ग "मरीज-ए-इश्क" का रीलोडेड वर्जन आज रिलीज़ हो चूका है और इस सांग को  सिंगर शारिब साबरी ने गाया है। बता दे, शारिब फिल्म 'राज 2' के फेमस सॉन्ग 'माही' के लिए जाने जाते हैं।