• ब्लॉकचेन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एकीकरण भविष्य में एक बड़ा कदम है

    ब्लॉकचेन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के दो सबसे हॉट टेक्नोलॉजी ट्रेंड हैं। इस तथ्य के बावजूद कि ये दो मौलिक रूप से अलग-अलग दिशाएं हैं, शोधकर्ता सक्रिय रूप से दो प्रौद्योगिकियों के संयोजन के लाभों पर चर्चा कर रहे हैं। इस तरह के सहजीवन का परिणाम, एक अच्छे अर्थ में, कई क्षेत्रों को मान्यता से परे बदल सकता है। आज हर कंपनी और संगठन के सामने बड़ी मात्रा में डेटा का प्रबंधन करना बहुत आसान होगा।

  • कोरोना की रोकथाम के लिये भाप लेना सबसे ज्यादा कारगर - कत्याल

    चंडीगढ़ - आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 22 के अध्यक्ष सतीश कत्याल ने कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ते हुये अपने प्रयासों में सेक्टर 32 के लगभग 650 परिवारों को निशुल्क स्टीमर्स वितरित किये। अपने इस अभियान में वे कोरोना के निदान के लिये भांप लेने पर बल दे रहे हैं।

  • कोरोना, करूणा और बुद्ध के 6 आर्य सत्य - डा.बासुदेव प्रसाद

    कोरोना की महामारी ने हर किसी को परेशान किया है. कोरोना से उबरने के बाद भी प्राणी अवसाद में घिर जाता है और जिंदगी का जंग नही जीत पाता है. कई बार तो ऐसा भी देखा गया कि कोरोना के कुछ मामूली लक्षण दिखने पर कोरोना के पॉजीटिव होने की संभावना में वह आगे की टेस्ट करवाने से हिचकिचाता है, या तो स्वयं आइसोलेशन में चला जाता है या अस्पताल में इलाज के दौरान भाग जाता है.

  • ऑनलाइन स्पोर्ट्स बेटिंग सॉफ्टवेयर की ऑलराउंडर कंपनी – NuxGame

    गैंबलिंग (बेटिंग) प्रबंधन के लिए NuxGame प्रोडक्ट सूइट प्रदान करते हैं। इनके B2B समाधान वाकई बेहतरीन हैं जिससे खिलाड़ी बार-बार आते हैं। इनके प्रोडक्ट आपको और भी बेहतर बनने में मदद करेंगे। खिलाड़ियों को इनके प्रोडक्ट इस्तेमाल करने में मजा आता है इसीलिए आपका फायदा होना सुनिश्चित है।

  • जियोपैथिक स्ट्रेस मनुष्यों, जीव-जंतुओं और वनस्पतियों के लिए अत्यंत हानिकारक

    Electromagnetic Radiation (इलेक्ट्रो मैगनेटिक रेडिएशन) सभी इलेक्ट्रोनिक उपकरणों द्वारा उत्पन्न होता है, ठीक उसी तरह जियोपैथिक रेडिएशन पृत्वी के चुंबकीय क्षेत्र मैगनेटिक ग्रीड लाइन, भूमिगत दरारों और सतह के नीचे पानी की धाराओ से उत्पन्न होने वाली तरंगे हैं. इनका निरंतर संपर्क मनुष्यों, जीव-जंतुओं और वनस्पतियों के लिए अत्यंत हानिकारक होता है. जियोपैथिक स्ट्रेस के नकारात्मक प्रभाव हम पर किस हद तक असर करते हैं, यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है लेकिन वैज्ञानिक शोध बताता है कि इस क्षेत्र में निरंतर रहना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

  • डॉ. दीपक ज्योति ने पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के मैंबर के तौर पर पद संभाला

    चंडीगढ़ - डॉ. दीपक ज्योति ने आज पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के ग़ैर-सरकारी मैंबर के तौर पर पद संभाल लिया। डॉ. दीपक ज्योति, जोकि पेशे के तौर पर डाक्टर हैं, ने अपनी नियुक्ति पर राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और लोक सभा मैंबर श्रीमती परनीत कौर का धन्यवाद करते हुये कहा कि बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे और जो भरोसा उन पर मुख्यमंत्री जी ने प्रकटाया है, उस पर वह खरा उतरेंगे।