|
|
कंपोजर आनंद त्रिपाठी और बुलेया सिंगर अमित मिश्रा का आ गया है नया गाना 'तेरा दीवाना'
म्यूजिक कंपोजर आनंद स्वरुप त्रिपाठी और बुलेया सिंगर अमित मिश्रा ने मिलकर एक नया सिंगल तैयार किया है, 'तेरा दीवाना'। गाने को कंटेम्पररी क्लासिकल और सूफिज्म बताते हुए आनंद और अमित दोनों को पूरा यकीन है की यह गाना लोगों के बीच काफी बड़ा हिट साबित होगा।
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की आनंद और अमित किसी गाने के लिए एक साथ आये हो। इस से पहले उन्होंने रुद्राष्टकम जो की एक डिवोशनल गाना है उसपर काम किया था। यह गाना भी लोगों के बीच काफी हिट हुआ था।
|
टूटे दिलों की बात करता है चांद साधवानी का नया म्यूजिक वीडियो "तू ही तो था"
टूटे दिलों की बात की जाए तो, चांद साधवानी द्वारा कंपोज किया गया और गाया गया रॉक-बलैट "तू ही तो था" ऐसी सिचुएशन के लिए एक परफेक्ट गीत है. इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग छत्तीसगढ़ के जंगलों में की गई है, जिसकी वजह से इस वीडियो को देखते समय एक अजीब सा एहसास आप को घेर लेता है और आप सोचने पर मजबूर हो जाते है कि अब आगे क्या होगा? "तू ही तो था" म्यूजिक वीडियो में वेदिका साओ मुख्य किरदार में है और गाने के मूड और टोन के साथ न्याय करती नजर आ रही है।
|
|
इंडिया में कंटेंट की विविधता है- प्रोड्यूसर सोनी प्रासला
गाने के बारे में बात करते हुए, सोनी ने कहा, “संदीप जायसवाल दूसरे अरिजीत सिंह हैं, उनकी आवाज बहुत ही प्यारी है। जब मैं उनके गाने सुनती हूँ तो मुझे सुकून मिलता है। साक्षी भी बहुत ही ग्रेट हैं, सिंगिंग उनका शौख है और इसी शौख के साथ हमने कुछ बहुत ही अच्छा बनाने की कोशिश की है, और मुझे उम्मीद है कि साक्षी इसमें अपना करियर बना सकती हैं।”
|
|
|
|
|
मैं फिल्मो के द्वारा लोगों की ज़िन्दगी में बदलाव लाना चाहता हूँ - नीरज शर्मा
कंटेंट बेस्ड फिल्म्स जो ऑडियंस को मैसेज देती है, ऐसे फिल्मो का आज खुलकर स्वागत किया जाता है। कोई भी फिल्म जिस से युथ को कुछ सबक मिले, उसे अच्छा रिस्पांस मिलता है। ऐसी ही एक फिल्म इस साल रिलीज़ होगी जो ड्रग एडिक्शन और उसके साथ डिप्रेशन की प्रॉब्लम को दर्शाएगी। फिल्म का नाम है नशेबाज़ और फिल्म के प्रोडूसर नीरज शर्मा ने की न्यूज़ हेल्पलाइन से बात फिल्म को लेकर।
|
गेब्रियल वत्स और प्रोडूसर नीरज शर्मा ला रहे है सोशल ड्रामा नशेबाज़
अपने सोशल ड्रामा, 'आई एम मिस्टर मदर' के लिए अमिताभ बच्चन और आमिर खान की सराहना लूटने के बाद, फिल्ममेकर गेब्रियल वत्स एक और सोशल ड्रामा लेकर आ रहे है. फिल्म का नाम है नशेबाज़ , यह फिल्म इंडिया के ड्रग्स-रीहेबिलिटेशन सेंटर्स में हो रहे अमानवीय धांधली को उजागर करेगी.
|
|